Bihar Protest: आपा खो बैठे पटना ADM, हाथ में देखा तिरंगा फिर भी बरसाते रहे लाठियां
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में आज पुलिस (Police) ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के द्वारा किये गए प्रदर्शन के चलते लाठीचार्ज कर दिया। पटना ADM केके सिंह (KK Singh) एक प्रदर्शनकारी को पीटने में इतना व्यस्त थे, कि उन्हें प्रदर्शनकारी के हाथ में तिरंगा (Tiranga) तक नहीं दिखा ऐसा लग रहा था की मानो ADM केके सिंह आँखे बंद करके लाठी बरसा रहे हो. हाथ में तिरंगा लिए उस प्रदर्शनकारी पर इतनी लाठी बरसाई की उसका खून बहने लगा। कुछ देर बाद पास में खड़े एक पुलिसकर्मी ने जब ध्यान दिया तो प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। वही आनन-फानन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi) RJD कार्यालय पहुंचे और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार का पक्ष रखा और जांच के आदेश भी दिए।
प्रोटेस्ट करने की वजह
आपको बता दें की प्रदर्शनकारी करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। कैंडिडेट्स सातवें (Seventh) चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े हुए थे, और साथ ही नए शिक्षा मंत्री (Education Minister) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे. इसके साथ-साथ सरकार से प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। तभी अचानक पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पटना डीएम (ADM) ने तुरंत जांच के आदेश और 2 के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
तेजस्वी बोले- आज की घटना शर्मनाक है, दोषी पाए गए तो मिलेगी सजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) RJD कार्यालय पहुंचकर मामले पर सरकार का पक्ष रखा। तेजस्वी यादव ने कहा- "शिक्षक अभ्यर्थी राजभवन मार्च कर रहे थे। हमने न्यूज द्वारा तस्वीरें देखी है। मेरी जिलाधिकारी से बात हुई है। वहां एक दृश्य बताया जा रहा है, जहां ADM लाठीचार्ज कर रहे हैं। हमने उस मामले को समझा, हमने पूछा है कि क्या कार्रवाई की जा रही है, तो उन्होंने कहा कि जांच कमेटी बना दी गई है। दोषी पाए गए तो उनको सजा मिलेगी। थोड़ा इंतजार कीजिए, हम सब लोग आपकी बात को रख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की घटना शर्मनाक है। एडीएम को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।"
मोहम्मद शारिक़् सिद्दिकी
Sandhya Halchal News